छत्तीसगढ़ के सीएम ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया कि NEET-JEE परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुँचने के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था करें।प्रत्येक जिले में बसों आदि की व्यवस्था की जाए | केवल एडमिट कार्ड के साथ वाहन में यात्रा करने की अनुमति।
Chhattisgarh CM instructs district collectors to arrange for free transport for aspirants appearing for NEET-JEE exams to reach examination centres. Buses etc. to be arranged in every district on basis of no. of aspirants. Permission to travel in the vehicle with admit card only. pic.twitter.com/6oDAtBf8v6— ANI (@ANI) August 30, 2020
छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी, यात्रा निःशुल्क होगी। परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा के लिए अपने एंन्ट्रेंस एक्जाम का प्रवेश पत्र दिखाना ही पर्याप्त होगा। प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा की अनुमति दी जाए
छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी, यात्रा निःशुल्क होगी। परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा के लिए अपने एंन्ट्रेंस एक्जाम का प्रवेश पत्र दिखाना ही पर्याप्त होगा। प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षार्थियों को वाहन में यात्रा की अनुमति दी जाए: छत्तीसगढ़ CMO— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2020
उन्होंने जिला कलेक्टरों को जारी निर्देशों में कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार बस, मिनीबस, जीप आदि वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
उन्होंने जिला कलेक्टरों को जारी निर्देशों में कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार बस, मिनीबस, जीप आदि वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए: छत्तीसगढ़ CMO https://t.co/S3Jwaz0d12— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2020
NEET-JEE की परीक्षा इसी वर्ष होनी |
सौजन्य : ANI
0 Comments