नई दिल्ली :-प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि एक लाख नए कैडेटों में एक तिहाई लड़कियां होंगी. लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अब, 173 सीमावर्ती और तटीय जिलों में एनसीसी का विस्तार सुनिश्चित किया गया है.
देश की संप्रभुता पर आंख उठाने वालों को सेना ने उसी की भाषा में जवाब दिया
पीएम मोदी ने आज कहा कि हम असाधारण लक्ष्य को लेकर असाधारण यात्रा पर निकलते हैं तो रास्ते में चुनौतियों की भरमार होती है और चुनौतियां भी असामन्य होती है. इतनी आपदाओं की बीच ही सीमा पर देश के सामर्थ्य को चुनौती देने के दुष्प्रयास हुए. लेकिन एलओसी से लेकर एलएसी तक देश की संप्रभुता पर जिस किसने आंख उठाई, हमारी सेना और जवानों ने उसका उसी की भाषा में जवाब दिया.
पीएम मोदी ने आज कहा कि हम असाधारण लक्ष्य को लेकर असाधारण यात्रा पर निकलते हैं तो रास्ते में चुनौतियों की भरमार होती है और चुनौतियां भी असामन्य होती है. इतनी आपदाओं की बीच ही सीमा पर देश के सामर्थ्य को चुनौती देने के दुष्प्रयास हुए. लेकिन एलओसी से लेकर एलएसी तक देश की संप्रभुता पर जिस किसने आंख उठाई, हमारी सेना और जवानों ने उसका उसी की भाषा में जवाब दिया.
पीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरा देश एक जोश से भरा हुआ है. संकल्प से प्रेरित है. इस संकल्प के लिए हमारे जवान और देश क्या कर सकता है ये लद्दाख में दुनिया ने देख लिया है. मैं आज मातृभूमि पर न्यौछावर उन सभी वीर जवानों को आदर पूर्वक नमन करता हूं. आतंकवाद हो या विस्तारवाद भारत डटकर मुकाबला कर रहा है.'
रक्षा राज्य मंत्री ने मंत्री ने ट्वीट करके दी जानकारी
रक्षा मंत्री ने कहा की " सेना सीमा क्षेत्रों में स्थित NCC यूनिट्स को प्रशिक्षण और प्रशासनिक सहता प्रदान करेगी , नौसेना तटीय क्षेत्रों में NCC इकाइयों को सहायता प्रदान करेगी और इसी प्रकार वायु सेना स्टेशनों के करीब स्थित NCC इकाइयों को सहता प्रदान करेगी "Raksha Mantri Shri @rajnathsingh has approved a proposal of the National Cadet Corps for a major expansion scheme to meet the aspirations of youth in all the border and coastal districts. PM Shri @narendramodi had announced the NCC Expansion Scheme in his I-Day address.— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) August 16, 2020
रक्षा मंत्री ने कहाArmy will provide training and administrative support to the NCC units located in the border areas, Navy shall provide support to NCC units in the coastal areas and similarly Air Force will provide support to the NCC units located close to the Air Force stations.— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) August 16, 2020
This will not only provide exposure to the youth of the border and coastal areas to military training and disciplined way of life but will also motivate them to join the armed forces. The NCC expansion plan will be implemented in partnership with the States.— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) August 16, 2020
0 Comments