नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को बेंगलुरु की शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म अनअकैडमी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन सत्र के लिए आधिकारिक साझीदार बनाने की घोषणा की। आईपीएल का 13वां चरण संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।
उन्होंने कहा कि आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है और हमारा मानना है कि स्वदेशी भारतीय शिक्षा कंपनी के तौर पर UNACADEMY दर्शकों पर आकांक्षाओं पर काफी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है विशेषकर लाखों भारतीय युवाओं पर जो अपना करियर बनाना चाहते हैं।Indian Premier League Governing Council (IPL GC) announces Unacademy, a learning platform as official partner for IPL, 2020 which will be held in the UAE from September 19th onwards. The partnership will cover three seasons of IPL: IPL Media Advisory pic.twitter.com/uYFq361EEL— ANI (@ANI) August 29, 2020
बीसीसीआई ने इससे पहले फंतासी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 को इस साल आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर नियुक्त किया था जिसने चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो की जगह ली। भारत और चीन के सैनिकों के बीच जून में हुई झड़प के बाद से ही लोगों का गुस्सा आईपीएल की चीनी स्पॉन्सर कंपनी पर फूटा था।
0 Comments