नई दिल्ली: इस साल के आखिरी महीनों में होने वाले बिहार विधानसभा के चुनावों को टालने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया | कोर्ट ने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से नहीं बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं रोके जा सकते |
बता दें कि बिहार चुनावों को लेकर विपक्ष की ओर से भी दबाव बनाया जा रहा था कि कोरोना के चलते चुनावों को अभी टाल देना चाहिए लेकिन शीर्ष अदालत ने मामले में दाखिल की गई याचिका को खारिज कर दिया है | कोर्ट का कहना है कि 'कोविड के आधार पर चुनावों पर रोक और चुनाव आयोग की शक्तियों में दखल नहीं दिया जा सकता'.SC refuses to entertain PIL seeking postponement of Bihar assembly polls till state declared COVID-19 free— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2020
मामले में सुनवाई कर रही बेंच ने कहा कि 'कोविड के आधार पर चुनावों को टाला नहीं जा सकता, खासकर तब जब चुनाव आयोग की ओर से कोई अधिसूचना ही जारी नहीं की गई है | यह अदालत चुनाव आयुक्त को नहीं बता सकती कि उन्हें क्या करना है, वो खुद इन मामलों पर विचार करेंगे | '
कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग सावधानी के लिए जरूरी कदम उठाएगा और हर पहलू पर विचार करेगा | इस याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि 'यह प्रीमैच्योर याचिका है. कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है | हम ऐसे में चुनाव आयोग से चुनाव पर रोक लगा देने को कैसे कह सकते हैं? चुनाव टालने के लिए कोविड वैध कारण नहीं है | 'SC says COVID-19 cannot be ground for postponement of Bihar elections, poll panel will consider everything— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2020
0 Comments