कोरोना वायरस के रेकॉर्ड मामलों के बीच भारत अनलॉक 4 (Unlock 4) की तरफ बढ़ रहा है। 1 सितंबर से अनलॉक का चौथा चरण शुरू होगा। देश में करीब 35 लोख कोरोना केस होने वाले हैं। मरने वालों की संख्या भी 62 हजार से ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में सावधानी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। अनलॉक-4 के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से गाइडलाइंस (Unlock 4 guidelines) जारी कर दी गई है कुछ चीजों को छोड़कर अधिकतर गतिविधियों की इजाजत दी गई है। बाहर निकलते समय मास्क लगाना अब भी अनिवार्य है| राज्य अपने यहां कोरोना संक्रमण के हिसाब से गाइडलाइंस में बदलाव कर सकेंगे।
कन्टेनमेंट जोन में LOCKDOWN रहेगा
सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर, ओपन एयर थिएटर को छोड़कर, 30 सितम्बर तक बंद रहेंगेLockdown shall continue to be implemented strictly in Containment Zones till September 30: MHA— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2020
कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को अभिभावकों की लिखित सहमति से CONTAINMENT जोन के बाहर के स्कूलों में जाने की अनुमति दी जा सकती हैCinema halls, swimming pools and theatres, excluding open air theatres, to remain shut till Sept 30: MHA— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2020
राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में 50 प्रतिशत तक शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों को ऑनलाइन शिक्षण, टेली-काउंसलिंग संबंधित कार्य के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है।Students of classes 9 to 12 may be allowed to visit schools outside Containment Zones with parents' written consent: MHA— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2020
21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की छत वाले सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यों की अनुमति हैStates,UTs may permit upto 50 pc of teaching,non-teaching staff to be called to schools for online teaching,tele-counselling related work:MHA— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2020
Social, political, religious functions to be permitted with a ceiling of 100 persons with effect from September 21: MHA's Unlock 4 guidelines— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2020
MHA के गाइडलाइन्स के अनुसार मेट्रो रेल को श्रेणीबद्ध तरीके से 7 सितंबर से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी
MHA issues Unlock 4 guidelines; Metro rail will be allowed to operate from September 7 in a graded manner— Press Trust of India (@PTI_News) August 29, 2020
0 Comments