भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 83,809 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस वायरस के कारण 1,054 मरीजों की मौत हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।
मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामले 49 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान 83,809 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,054 मरीजों की मौत हो गई है।
देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 49,30,237 हो गई है। इसमें 9,90,061 सक्रिय मामले हैं। 38,59,400 लोगों ने इस वायरस से जंग जीत ली है। और ठीक होने के बाद अस्पताल से घर लौट आए हैं। वहीं, इस वायरस के चलते अब तक देश में 80,776 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
India's #COVID19 case tally crosses 49-lakh mark with a spike of 83,809 new cases & 1,054 deaths in last 24 hours.— ANI (@ANI) September 15, 2020
The total case tally stands at 49,30,237 including 9,90,061 active cases, 38,59,400 cured/discharged/migrated & 80,776 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/il5RGbtiFG
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(ICMR ) के अनुसार 14 सितम्बर , 2020 तक कुल 5,83,12,273 सैम्पल्स की जाँच की गई। वहीं 14 सितम्बर , 2020 को कुल 10,72,845 सैम्पल्स की जाँच की गई। गौरवतलब है की भारत मृत्यु दर को रोकने में दुनिया में सबसे आगे है।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 pic.twitter.com/eyrLKWY7mY— ICMR (@ICMRDELHI) September 15, 2020
आप सभी पाठकों से अनुरोध है , कृपया घर में ही रहें। समय-समय पर हाथ धोते रहें। बाहर बिना मास्क के ना जायें। तभी हम कोरोना से जंग जीत पायेंगे। घर में रहें स्वस्थ्य रहें यहीं हमारी अपील है।
0 Comments