दो बार स्थगित होने और तीसरी बार स्थगित होने की मांग के बीच जेईई मेन एग्जाम (JEE Main Exam) आखिरकार आज से शुरू हो गए हैं | जेईई एग्जाम अपने तय शेड्यूल के अनुसार 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे | कोरोना काल में सबसे बड़ी और अहम राष्ट्रीय परीक्षा को आयोजित कराने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने खास इंतजाम किए हैं और छात्रों के लिए नए नियम लागू किए हैं | परीक्षा के दौरान छात्रों, फैकल्टी मेंबर और अन्य सभी लोगों को मास्क और ग्लव्ज पहनना अनिवार्य होगा | सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया है | कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर छात्रों से उनकी खुद की ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और सैनिटाइजर लाने की सलाह दी गई है |
बिहार में एकसाथ 20 जोड़ी यान कि 40 ट्रेनों को चलाने की अनुमति सरकार की ओर से दी गई है | ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से इन सभी गाड़ियों की लिस्ट भी जारी की गई है | जिसमें उनके टाइम टेबल के साथ -साथ गाड़ियों के परिचालन को लेकर सारी सूचनाएं दी गई हैं |
देश के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा नीट और जेईई सितंबर में आयोजित हो रहे हैं | किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो | इसलिए सरकार ने ट्रेन को चलाने का बड़ा फैसला लिया है | जेईई मेंस का एग्जाम 1 सितंबर से से लेकर 6 सितंबर तक चलने वाला है | इसके अलावा NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होने वाली है |
आपको बता दें कि बिहार सरकार की ओर से इस परीक्षाओं को लेकर पूरी तैराई की गई है| बिहार में जेईई और नीट के लिए सरकार अंतर जिला विशेष बसें और ट्रेनें भी चला रही है| इन ट्रेनों के रूट पर पड़नेवाले स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं | साथ ही यूटीएस ऑन मोबाइल एप पर भी इन स्पेशल ट्रेनों के टिकट उपलब्ध होंगे |
रेल मंत्री पियूष गोयल का बड़ा फैसला : बिहार में JEE Mains, NEET व NDA में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है
बिहार में JEE Mains, NEET व NDA में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है :पीयूष गोयल, केंद्रीय रेल मंत्री pic.twitter.com/qQl5MwALMA— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2020
Railways to run 20 pairs of special trains from Sept 2 to 15 for convenience of candidates of JEE Mains, NEET and NDA in Bihar: Piyush Goyal— Press Trust of India (@PTI_News) September 1, 2020
आपको बता दें कि जेईई मेन और एनडीए दोनों की परीक्षाएं 06 सितंबर को प्रस्तावित हैं।
इससे पहले जेईई मेन की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच होने को प्रस्तावित थी। लेकिन बाद में इसे स्थगित करके 1 सितंबर से 6 सिंतबर तक के लिए बढ़ा दिया गया।
एनटीए ने हाल में एक नोटिस जारी कर छात्रों से पूछा था कि वे अपने आवेदन फॉर्म में इस चीज की जानकारी अपडेट करें कि यूपीएसी के एनडीए एनए परीक्षा में भी भाग ले रहे हैं।
यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा (I) 2020 भी 6 सितंबर को आयोजित की जा रही है। जो छात्र जेईई मेन ओर एनडीए दोनों में भाग ले रहें हैं उन्हें अपने ऑनलाइन आवदेन फॉर्म में इस कॉलम में 'यस' अपडेट करने कहा है।
I have received representations from many students regarding the clash of dates of #JEEMain with #NDA. The matter has been examined. Students appearing in JEE (Main), who could not update that they are also appearing in the NDA exam scheduled on 6th Sept, should not worry.— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 21, 2020
0 Comments