मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) की हिरासत में भेजा।
मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) की हिरासत में भेजा।
रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा को 9 सितम्बर तक के लिए रिमांड में रखने का आदेश दिया गया है।
Sushant Singh Rajput case: Showik Chakraborty and Samuel Miranda remanded in NCB custody till September 9— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2020
कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि ये दोनों NCB की कस्टडी में रहेंगे। मजिस्ट्रेट नरेंद्र जोशी ने ये फैसला सुनाया है। साथ ही कैजान को 14 दिनों के लिए जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।
मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) की हिरासत में भेजा।— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2020
सभी आरोपियों को NCB दफ्तर लाया गया
सभी आरोपियों को NCB दफ्तर लाया गया है। अब सभी की कस्टोडियल इन्क्वायरी हो रही है। सभी से डिटेल में बातचीत की जाएगी। इसमें सबसे पूछा जाएगा कि ड्रग्स किसने खरीदा? पैसे कौन देता था? कितने पैसे दिए गए? कितना ड्रग्स लिया गया। इन सभी बातों को पूछा जाएगा। साथ ही शोविक से रिया के इसमें रोल को लेकर भी पूछा जाएगा। रिमांड कॉपी में लिखा है कि शोविक और रिया का सामना दीपेश सावंत से भी करवाया जाएगा।
0 Comments