नई दिल्ली : मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया | आज उनसे लगातार पूछताछ हो रही थी |
"शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को दो घंटे में गिरफ्तार किया जाएगा, औपचारिक प्रक्रिया चल रही है | "
Showik Chakraborty and Samuel Miranda will be arrested in two hours, formal process underway: Narcotics Control Bureau#SushantSinghRajputDeathCase— ANI (@ANI) September 4, 2020
NCB will soon arrest Showik Chakraborty, Samuel Miranda in narcotics case linked to death of actor Sushant Singh Rajput: Officials— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2020
माना जा रहा है कि शौविक की गिरफ्तारी के बाद रिया से भी अब एक बार फिर ड्रग्स को लेकर पूछताछ हो सकती है |
परिहार ने कहा, शौविक के निर्देश पर मादक पदार्थ खरीदे’
इससे पहले एनसीबी ने शुक्रवार को मुम्बई की एक अदालत से कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किए गए अब्देल बासित परिहार ने बताया है कि "वह शौविक चक्रवर्ती के निर्देशों पर मादक पदार्थ खरीदा करता था | एनसीबी ने यह जानकारी अदालत को दी |
मामले की जांच के सिलसिले में प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और अभिनेता सुशांत के ‘हाउस मैनेजर’ सैमुअल मिरांडा के परिसरों में एनसीबी ने शुक्रवार को छापेमारी भी की | दोनों को पूछताछ के लिए तलब भी किया गया |
मुम्बई की अदालत ने शुक्रवार को परिहार (23) को 9 सितम्बर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा दिया | एनसीबी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी जैद विलात्रा (21) से पूछताछ के आधार पर परिहार को गिरफ्तार किया गया था |
परिहार की हिरासत की मांग करते हुए एनसीबी ने अदालत से कहा कि विलात्रा ने पूछताछ के दौरान बताया था कि उसने परिहार को गांजा दिया था |
एनसीबी ने अदालत से कहा, ‘‘ परिहार ने अपने बयान में कहा कि वह शौविक चक्रवर्ती के निर्देशों पर विलात्रा और एक अन्य व्यक्ति कैज़ान इब्राहिम से मादक पदार्थ खरीदता था | ’’ एजेंसी ने बताया कि परिहार के शौविक के लिए मादक पदार्थ लेने के अन्य कई उदाहरण भी हैं |
एनसीबी ने कहा , ‘‘ आरोपी के बयान से यह स्पष्ट है कि वह बड़ी हस्तियों और मादक तस्करों से जुड़े एक बड़े मादक पदार्थ नेटवर्क का एक सक्रिय सदस्य है | ’’ उसने कहा कि परिहार ने कई नामों का खुलासा किया है और बड़े तस्करों को पकड़ने के लिए उसकी हिरासत जरूरी है |
एनसीबी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में मादक पदार्थ पहलू की जांच जारी है | उसने कहा कि मुम्बई, खासकर बॉलीवुड में मादक पदार्थ गिरोहों को जड़ से उखाड़ने के लिए भी यह जरूरी है |
0 Comments