Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद हो चुका है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। राज्य में तीन चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण की वोटिंग 28 अक्तूबर, दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होंगे। वहीं 10 नवंबर को मतगणना यानि तय होगा किसे जान सेवक चुना जायेगा।
#BiharElections2020 schedule, elections to be conducted in 3 phases. #बिहारविधानसभाचुनाव #BiharElections #ElectionCommissionOfIndia #ElectionCommission #BJP #JDU #RJD #AIMIM #INC @BJP4Bihar @Jduonline @RJDforIndia @aimim_national @INCBihar
— Bihar Elections 2020 (@LSElections2024) September 25, 2020
#BiharElections2020 Bihar Polls in 03 Phases - 01st Phace on 28th October 2020, 02nd Phase 03rd November, 03rd Phase 07th November. Results on 10th November 2020. #बिहारविधानसभाचुनाव #BiharElections #BJP #JDU #RJD #AIMIM #INC @BJP4Bihar @Jduonline @RJDforIndia @aimim_national
— Bihar Elections 2020 (@LSElections2024) September 25, 2020
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर पूरे राज्य में मतदान समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा और सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोगी आखिरी एक घंटे में मतदान कर सकते हैं। संक्रमित लोगों के लिए विशेष प्रोटोकॉल तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनसभाओं में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।
पहले चरण यानी 28 अक्तूबर को बांका, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर जिले के लिए मतदान होगा।
बिहार विधानसभा चुनाव के कुल 243 सीटों में 38 सीट को SC के लिए सुनिश्चित किया गया है , और 2 सीट ST के लिए सुनिश्चित किया गया है।
#BiharElections2020 of the total 243 Assembly segments in #Bihar 38 has been reserved for SC's and 02 for ST's. #बिहारविधानसभाचुनाव #BiharElections #ElectionCommissionOfIndia#BJP #JDU #RJD #AIMIM #INC @BJP4Bihar @Jduonline @RJDforIndia @aimim_national @INCBihar
— Bihar Elections 2020 (@LSElections2024) September 25, 2020
0 Comments