केंद्रीय विश्वविद्यालयों के प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी
सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 का एडमिट कार्ड हुआ जारी। अंडर ग्रेजुएट , पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी जैसे कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। नीचे दिए गए लिंक से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
OFFICIAL WEBSITE: CLICK HERE
बिहार राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश जैसे अन्य राज्यों में परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। इन सभी राज्यों के परीक्षा केंद्रों पर जरूरी गाइडलाइंस, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर एवं विशेष s.o.p. का ख्याल रखा जाएगा यूजीसी की ओर से भी गाइडलाइंस आ गई है। वहीं 10 सितंबर 2020 को CUCET का एडमिट कार्ड जारी हो गया है।
इसका परीक्षा 18 से 20 सितंबर 2020 को भारत के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
अंडर ग्रेजुएट के कोर्स इसमें बीए, बी कॉम , बीबीए, बीसीए, एलएलबी, b.Ed जैसी और भी अन्य कोर्सेस है । वहीं पोस्टग्रेजुएट के कोर्स में एमए, एमकॉम, एमबीए, एमसीए, एलएलबी, m.Ed जैसे विभिन्न कोर्स हैं। साथ ही साथ पीएचडी की भी कोर्स इसके लिए इस परीक्षा के द्वारा नामांकन किया जाएगा। सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एडमिशन टेस्ट , एंट्रेंस टेस्ट के द्वारा छात्रों एवं छात्राओं को भारत के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला दी जाएगी, जिसके अंदर बताए गए कोर्सेज की पढ़ाई कराई जाएगी।
इसके अंतर्गत सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ जम्मू , सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ पंजाब अथवा और भी अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला दी जाएगी। छात्रों के लिए इन केंद्रीय विश्वविद्यालय मैं पढ़ना एक सौभाग्य के रूप में इस परीक्षा को पास करके मिलेगी।
0 Comments