कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल इस साल यूएई में खेला जा रहा है और साथ ही मैच खाली स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 13 (आईपीएल 2020) का ओपनिंग मैच खेला गया। इस मैच में अंबाती रायडू और फैफ डुप्लेसी की शानदार अर्धशतकों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से मात दी। मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 9 विकेट पर 162 रन बनाए। चेन्नई ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर जीत दर्ज की। अंबाती रायडू ने शानदार 71 और फैफ डुप्लेसी ने 55 रनों की पारी खेली। धोनी बल्लेबाजी करने तो उतरे लेकिन खाता नहीं खोल पाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर सभी को एक-एक विकेट मिले। इससे पहले लुंगी एनगिडी की डेथ ओवरों की कसी हुई गेंदबाजी और फैफ डुप्लेसी की दमदार फील्डिंग के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के ओपनिंग मैच में शनिवार (19 सितंबर) को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 162 रन ही बनाने दिए। मुंबई की तरफ से सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से लुंगी एनगिडी ने तीन जबकि दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। रोहित शर्मा 12, क्विंटन डिकॉक 33, सूर्यकुमार यादव 17, हार्दिक पांड्या 14 जेम्स पैटिंसन 11 और कीरोन पोलार्ड 18 रन बना सके। ओपनिंग मैच में सीएसके के महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। आईपीएल में अबतक मुंबई इंडियंस ने चार बार और चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार खिताब अपने नाम किया है।
This ONE's for you, #yellove FAMILY! 🦁💛 #WhistleFromHome #WhistlePodu #MIvCSK pic.twitter.com/8F1gMgx3Gd
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 19, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.2 ओवर में बनाए 166/5, पांच विकेट से जीता मैच
चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। चेन्नई ने ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात दी। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का पहला मैच जीत लिया है।
19 ओवर की समाप्ति तक चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 158/5
19 ओवर खत्म होने तक चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन है। फैफ डुप्लेसी 50 और महेंद्र सिंह धोनी 0 रन बनाकर खेल रहे हैं।
अंबाती रायडू ने जड़ा अर्धशतक
11.5 ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौके साथ अंबाती रायडू ने अर्धशतक पूरा कर लिया। यह आईपीएल 2020 का पहला अर्धशतक है। रायडू का आईपीएल में यह 19वां अर्धशतक है। उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
First 50 of #Dream11IPL comes up.@RayuduAmbati hits his 19th IPL half-century off 33 deliveries.#MIvCSK pic.twitter.com/fKB5DutNPU
अंबाती रायडू के बाद फैफ डुप्लेसी ने भी जड़ा अर्धशतक
अंबाती रायडू के बाद फैफ डुप्लेसी ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। यह डुप्लैसी का 13वां आईपीएल अर्धशतक है। यह अर्धशतक उन्होंने 42 गेंदों में पूरा किया।
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
Faf du Plessis brings up a well controlled half-century off 42 deliveries.
This is his 13th IPL 50.#Dream11IPL #MIvCSK pic.twitter.com/2j2S1pf1nT
धोनी की IPL में 100 कैच पूरी हो गई हैं
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 100 कैच पूरी हो गई हैं।
Milestone Alert!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
💯 catches for @msdhoni in the IPL 👏#Dream11IPL #MIvCSK pic.twitter.com/C1gl2i9jVy
0 Comments