कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार सुबह तक देश में कुल 40,23,179 मरीज थे। हालांकि एजेंसी के मुताबिक, राज्यों के आंकड़ों के आधार पर संक्रमितों की संख्या रात तक 41,00831 हो गई। जबकि ब्राजील में 40,93586 मरीज हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 64,08594 लोग संक्रमित हैं।
रिकॉर्ड, एक दिन में 70,000 मरीज डिस्चार्ज किये गए
Record 70,000 COVID-19 patients discharged in single day: Health Ministry— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/TWafvnkDrd pic.twitter.com/9ht0FcKX1A
देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले तीन दिनों से कोविड-19 के मामले एक दिन में 80,000 से ज्यादा आ रहे हैं। शुक्रवार को भारत में कोरोना के कुल मामले 40 लाख के पार चले गए। मात्र 13 दिनों में कोविड-19 मरीजों की संख्या 30 लाख से 40 लाख के पार पहुंच गई।
राहत की बात ये है कि कोरोना प्रभावित शीर्ष पांच देशों में सबसे कम मृत्यु दर भारत में है। ठीक होने की दर भी बेहतर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार तक 31,07,223 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके साथ कोविड-19 मरीजों की ठीक होने की दर बढ़कर 77.23 प्रतिशत हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा जबकि 20 से 30 लाख मरीज होने में 16 और दिन लगे। हालांकि, संक्रमितों की संख्या 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है।
आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मरीजों की मौत की दर में और गिरावट आई है और अब यह 1.73 प्रतिशत रह गई है। इस समय देश में कोविड-19 के 8,46,395 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 21.04 प्रतिशत है
#IndiaFightsCorona— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) September 6, 2020
There has been a steep exponential rise in #COVID19 recoveries- from 50,000 in May to 30 lakh in Sept.
The daily number of Recovered Patients has crossed 70,000.
More than 3/4 of the total cases have recovered. pic.twitter.com/4oKksdFeQj
31 लाख से ज्यादा मरीज हो चुके हैं ठीक
देश में शनिवार को 83 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इससे पहले शुक्रवार को भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 86432 केस सामने आए, जबकि 1089 मरीजों की मौत हुई।
India registers highest single day recoveries with more than 70,000 #COVID19 patients discharged, more than ¾ of the total cases recovered, total recoveries cross 31 lakh pic.twitter.com/m65tG1S8A6— DD News (@DDNewslive) September 5, 2020
भारत में कोरोना के एक्टिव केस 8,60,134 हैं। राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तक 31,72,000 से ज्यादा मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। शनिवार को 67 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक अब तक देश में कुल 4,77,38,491 नमूनों की जांच गई है, जिनमें से 10,59,346 नमूनों की जांच अकेले चार सितंबर को की गई।
COVID-19 Testing Update . For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 pic.twitter.com/lig2Q8OdCW— ICMR (@ICMRDELHI) September 5, 2020
0 Comments