#IPL2020 : Kings XI Punjab beat Royal Challengers Bangalore by 97 runs pic.twitter.com/X2u43OCdby
— ANI (@ANI) September 24, 2020
आइए स्कोर बोर्ड देखते हैं किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल थे। के एल राहुल सर्वाधिक 69 बॉल में 132 रन बनाएं। मयंक अग्रवाल ने 20 गेंदों में 26 रन बनाया। निकोलस पूरण ने 18 गेंदों में 17 रन बनाया। ग्लेन मैक्सवेल ने 6 गेंदों में 5 रन बनाया। अंतिम बल्लेबाज करुण नायर ने 8 गेंदों में 15 रन बनाया। और एक्स्ट्रा 11 रन चैलेंज बेंगलुरु ने दिया। इसी प्रकार 3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 206 रन का लक्ष्य रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिला।
बात करते हैं किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की शेल्डन कोटटरेल ने 3 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किया। मोहम्मद शामी ने 3 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। मुरूगन अश्विन ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। जिम्मी नीशाम ने 2 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाए। वहीं गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 2 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
अब बात करते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की देवदत्त पदिक्काल ने 1 रन बनाया 2 गेंदों में। आरोन फिंच ने 21 गेंदों में 20 रन बनाया। जोश फिलिप्पे ने 3 गेंदों में एक भी रन नहीं बनाया। विराट कोहली ने 5 गेंदों में 1 रन बनाया। एबी डिविलियर्स ने 18 गेंदों में 28 रन बनाया। वाशिंगटन सुंदर ने 30 रन बनाया। शिवम दुबे ने 12 गेंदों में 12 रन बनाया। उमेश यादव ने 2 गेंदों में 1 रन बनाया। नवदीप सैनी ने 7 गेंदों में 6 रन बनाया। डेल स्टेन ने 2 गेंदों में 1 रन बनाया। अंतिम बल्लेबाज यूज़वेंद्र चहल ने 3 गेंदों में 1 रन बनाया।
अब बात करते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की - उमेश यादव ने 3 ओवर में 35 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया। डेल स्टेन ने 4 ओवर में 57 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया। नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया। यूज़वेंद्र चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वाशिंगटन सुंदर ने 2 ओवर में 13 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया। शिवम दुबे ने 3 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट हासिल किया।
अब बात करते हैं अंकतालिका की सबसे ऊपर किंग्स इलेवन पंजाब है, दूसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस ,तीसरे पायदान पर राजस्थान रॉयल्स है, चौथे पर दिल्ली कैपिटल है ,पांचवें स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग है , छठे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, सातवें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है और आखिरी पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है।
No prizes for guessing who is our Man of the Match for Match 6 of #Dream11IPL.@klrahul11 #KXIPvRCB pic.twitter.com/ugxGioQNPV
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020
0 Comments