बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 294.53 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है। पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना' (पीएमएमएसवाई) का शुभारंभ किया।
Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana will transform the fisheries sector. This scheme brings with it investments worth Rs. 20,050 crores, which is the highest ever in the history of the fisheries sector. PMMSY will add strength to the efforts of building an Aatmanirbhar Bharat.— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2020
साथ ही किसानों के प्रत्यक्ष उपयोग के लिए एक समग्र नस्ल सुधार, बाजार और सूचना संबंधी ‘ई-गोपाला एप’ की भी शुरुआत की।
The Hon PM @narendramodi launched the eGopala app for farmers earlier today. This is a comprehensive breed improvement marketplace and information portal, for direct by use of farmers. #AatmaNirbharBihar @Amul_Coop @NDDB_Coop @girirajsinghbjp pic.twitter.com/1AyBETgck3— MyGovIndia (@mygovindia) September 10, 2020
इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान राज्य के लोगों और योजना के लाभार्थियों के साथ चर्चा की और इन योजनाओं के फायदे को बताया। इस दौरान पूर्णिया की एक महिला ने पीएम मोदी को बताया कि राज्य में शराबबंदी के बाद से उनके परिवार ने पशुओं को पालने का काम शुरू किया है। इस पर पीएम ने कहा कि हमारी सरकार भी आत्मनिर्भरता में महिलाओं को आगे बढ़ावा देने की दिशा में दिन रात काम कर रही है।
बिहार के पूसा (समस्तीपुर) में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में एक Fish Production Technology Centre का उद्घाटन किया जाएगा।— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2020
पूर्णिया, पटना और बेगूसराय में पशुपालन से जुड़े अहम प्रोजेक्ट भी लॉन्च किए जाएंगे। विकास के इन कार्यों से बिहार को अत्यधिक लाभ होगा।
बिहार में जारी चुनावी तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सीतामढ़ी जिले में 5 करोड़ की लागत से ब्रूड बैंक का शिलान्यास किया। इस ब्रूड बैंक का क्रियान्वयन प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत किया जाएगा।
सीतामढ़ी में यह ब्रूड बैंक का निर्माण डुमरा अंचल के राघोपुर बकरी मत्स्य बीज प्रक्षेत्र में लगभग 30 एकड़ की भूमि पर होगा। इस कार्यक्रम में नई दिल्ली के कृषि भवन से अधिकारियों के अलावा बिहार के कृषि पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री प्रेम कुमार, सीतामढ़ी के जनप्रतिनिधि गण, डीएम, डीएओ के अलावा दर्जनों अधिकारी शामिल हुए।
बिहार के पटना, पूर्णियां, सीतामढ़ी, मधेपुरा, किशनगंज और समस्तीपुर में अनेक सुविधाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है।— PMO India (@PMOIndia) September 10, 2020
इससे मछली उत्पादकों को नया इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा, आधुनिक उपकरण मिलेंगे, नया मार्केट भी मिलेगा: PM#AatmaNirbharBihar
गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले विभिन्न योजनाओं- परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रमों में तेजी आई है। सीतामढ़ी में सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा हो चुका है। जल्दी इसके भी उद्घाटन की संभावना है।
0 Comments