Rajasthan Royals beat Kings XI Punjab by four wickets in a high-scoring IPL encounter
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2020
आइए एक नजर डालते हैं किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों पर
सबसे पहले ओपनिंग करते हुए के एल राहुल ने 54 गेंदों में 69 रन बनाया। मयंक अग्रवाल ने 50 गेंदों में 106 रन बनाया। ग्लेन मैक्सवेल ने 9 गेंदों में 13 रन बनाया। और आखिरी बल्लेबाज निकोलस पूरण ने 8 गेंदों में 25 रन बनाया।
बात करते हैं किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की
Sheldon cottrell ने 3 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मोहम्मद शामी ने 4 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 34 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया। जिम्मी नीशम ने 4 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मॉर्गन अश्विन ने 1.3 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया। ग्लेन मैक्सवेल ने 3 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट नहीं किया।
आइए बात करते हैं राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की जिनकी तूफानी बल्लेबाज़ी के आगे ढेर हुई किंग्स XI पंजाब
जॉस बटलर ने 7 गेंद में 4 रन बनाया। स्टीव स्मिथ ने 27 गेंदों में 50 रन बनाया। संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 85 रन बनाया। राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों में 53 रन बनाया। रोबिन उथप्पा ने 4 गेंदों में 9 रन बनाया। जोफ्रा आर्चर ने 3 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाया। रियान पराग ने 2 गेंदों में एक भी रन नहीं बनाया। आखिरी बल्लेबाज टॉम CURRAN ने 1 गेंदों में 4 रन बनाया।
अब बात करते हैं राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की
जयदेव उनादकट ने 3 ओवर में 30 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया। अंकित राजपूत ने 4 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट हासिल किया। जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 46 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया। श्रेयस गोपाल ने 4 ओवर में 44 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया। राहुल तेवतिया ने 1 ओवर में 19 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया। टॉम CURRAN ने 4 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
बात करते हैं मैच हाइलाइट्स की
संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर में अधिकतर 100 छक्के लगाने के माइलस्टोन को पार कर लिया है।
मैन ऑफ द मैच संजू सैमसन बने जिन्होंने 42 गेंदों में 85 रन बनाया।
.@IamSanjuSamson is the Man of the Match for his stupendous knock of 85 off 42 deliveries.#Dream11IPL #RRvKXIP pic.twitter.com/ool0rLCoZI
— IndianPremierLeague (@IPL) September 27, 2020
0 Comments