कोरोना महामारी के बीच चल रहे आईपीएल सीजन 13 का तीसरा मैच हुआ। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। मैच बहुत ही दिलचस्प हुआ। विराट कोहली आईपीएल में 177 बार आईपीएल कैप्स जीत चुके हैं। वहीं डेविड वार्नर 126 बार आईपीएल कैप्स जीत चुके हैं। इस रिकॉर्ड से एक बात तो तय थी की मैच बहोत ही दिलचस्प हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोरे ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन का लक्ष्य सनराइजर्स को दिया।
#IPL2020 Match-3: #RoyalChallengersBangalore beat #SunrisersHyderabad by 10 runs to win their first game of IPL-2020 at Dubai International Cricket Stadium in #UAE.
— ANI (@ANI) September 21, 2020
Sunrisers Hyderabad all-out for 153 runs in 19.4 overs.
(Pic Courtesy: Indian Premier League Twitter) pic.twitter.com/mf2zDbthfS
रॉयल चैलेंजर्स की ओर से PADDIKAL ने 42 गेंद में 56 रन बनाया। डिविलियर्स ने 30 गेंदों में 51 रन बनाया। फिंच ने 27 गेंदों में 29 रन बनाया। कोहली ने 13 गेंदों में 14 रन बनाया। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से शंकर ने 1.2 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं,अभिषेक ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। साथ ही नटराजन ने 4 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.4 ओवर में 153 रन ही बना पाए। सनराइजर्स की ओर से बैरस्टोव ने 43 गेंद में 61 रन बनाया। एम पांडे ने 33 गेंदों में 34 रन बनाया। गर्ग ने 13 गेंदों में 12 रन बनाया। वहीं,संदीप ने 6 गेंदों में 9 रन बनाया।सनराइजर्स की ओर से चहल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। DUBE ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। सैनी ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किया। वहीं , STYEN ने 3.4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
युजवेंद्र चहल "MAN OF THE MATCH" बने। जिन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। JONNY BAIRSTOW ड्रीम 11 "गेम चैंजेर ऑफ़ मैच 3" बने। AB DE VILLIERS ALTROZ सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ मैच 3 बने। देवदत्त PADDIKAL "CRED पावर प्लेयर ऑफ़ मैच 3" बने। AB DE विल्लियर्स "UNACADEMY लेट्स क्रैक इट " मैच अवार्ड से नवाज़े गए।
0 Comments