देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। गुरुवार को एक बार फिर एक दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। बुधवार को 95,735 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 44 लाख 65 हजार से अधिक हो गई है। लेकिन, राहत की बात यह है कि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आंकड़े के अनुसार, अब तक 34 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
With highest single-day spike of 95,735 cases, India's COVID-19 tally crosses 44-lakh mark— ANI Digital (@ani_digital) September 10, 2020
Read @ANI Story| https://t.co/lWVXT2UGHM pic.twitter.com/jSe4EiI8lb
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,172 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 75,062 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 44,65,864 हो गए हैं, जिनमें से 9,19,018 लोगों का उपचार चल रहा है और 34,71,784 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
पिछले 24 घंटे में 11 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 9 सितंबर तक कुल 5,29,34,433 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से बुधवार को एक दिन में 11,29,756 सैंपल की जांच की गई।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 pic.twitter.com/pasBH579dr— ICMR (@ICMRDELHI) September 10, 2020
0 Comments